पुरूषोत्तम कैवर्त/कसडोल। जिला एवं विकास खण्ड आयुर्वेद चिकित्सा विभाग तथा वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 16 जनवरी शनिवार को समीपस्थ ग्राम पंचायत छांछी में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर अपनी समस्या डॉक्टरों को बताया जहां डॉक्टरों ने उचित उपचार कर दवाइयां वितरित किए ।वही वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वसुन्धरा सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा की पहली सीढ़ी आयुर्वेद ही है प्राचीन काल से लेकर आज तक मानव जीवन को बचाने में आयुवेर्दिक चिकित्सा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां तक हो सके लोगों को आयुर्वेद जड़ी बूटियों को संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी आयुवेर्दिक चिकित्सा का लाभ उठा सके । कार्यक्रम को गणमान्य नागरिक वेदराम वर्मा ने भी सम्बोधित किया । इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 311 लोगों को काढ़ा वितरण करते हुए नि:शुल्क उपचार किया गया ।इस अवसर पर वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, ग्राम पंचायत छांछी के वरिष्ठ नागरिक वेद राम वर्मा, गेंद राम वर्मा, घसिया राम साहू, सुद्धू दास मानिकपुरी, प्रह्लाद साहू, सिया राम कैवत्र्य, मितानिन मंजूलता वर्मा, मनोज विश्वकर्मा, सुनील तिवारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार भैना, डॉ ममता मिश्रा, डॉ उत्तरा खण्डेल, सरिता साहू , सुरेंद्र पैकरा, द्वारिका प्रसाद पैकरा, किशन साहू, परमानन्द साहू, रवि साहू, राम खांडेकर, राजकुमार मधुकर, जानकी साहू, व राज बहादुर राव सहित आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग अधिकारी कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में आसपास गांवों के नागरिक उपस्थित थे।
छांछी में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
