रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे। आज दोपहर असम की राजधानी गुवाहाटी पहुँचने के बाद सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट से सीधे विश्व प्रसिद्ध माँ कामाख्या मंदिर दर्शन करने चले गए। वहाँ पहुँच माँ कामाक्ष्या देवी का दर्शन कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की। साथ ही सीएम ने असम चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के साथ असम के प्रभारी सचिव व भूपेश सरकार में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन वोरा, सांसद प्रद्युत बोरदोलोई, रायपुर से साथ गए रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, महाराष्ट्र से राष्ट्रीय सचिव व असम प्रभारी पृथ्वीराज साठे सहित असम प्रदेश कांग्रेस के कई नेता साथ में मौजूद रहे। बता दें कि आज दोपहर सीएम भूपेश बघेल पहुंचे असम के गुवाहाटी पहुंचे है, वे अगले 2 दिनों तक चुनावी बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।
असम दौरे पर CM भूपेश बघेल, विश्व प्रसिद्ध माँ कामाख्या मंदिर में किए दर्शन, छत्तीसगढ़ की खुशहाली और असम में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
