प्रांतीय वॉच

नोवल कोरोना वायरस का टीकाकरण जिले में शुरू, श्यामलाल यादव को लगाया गया पहला टीका

अक्कू रिजवी/कांकेर : जिले में नोवल कोरोना वायरस का टीकाकरण शनिवार से शुरू हो गया है। पहला टीका जिला अस्पताल कांकेर के नेत्र विभाग में कार्यरत ओटी अटेंडेंट श्यामलाल यादव को लगाया गया, उसके बाद वार्ड ब्वाय शिवकुमार यादव एवं रिकार्ड रूम सहायक ज्ञानसिंह सार का टीकाकरण किया गया। शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रथम चरण में फ्रंट लाईन हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला अस्पताल कांकेर के एनएमए टेªनिंग सेंटर में 83, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोड़ा में 91 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में 91 फ्रंट लाईन हेल्थ वर्करों के टीकाकरण की आज व्यवस्था की गई थी। जिले में 9361 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है, जिसके लिए वर्तमान में 5740 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कोरोना वायरस के टीकाकरण का निरीक्षण किया एवं टीकाकरण करा चुके स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनसे पूछा कि ठीक लग रहा है या नहीं। टीकाकरण कराने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अच्छा लगने की बात कही। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के टीकाकरण के विशेष इंतजाम किये गये थे। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग बनाये गये थे तथा प्रवेश के समय सभी व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनर के माध्यम से टेम्प्रेचर की जांच की जा रही थी तथा प्रवेश के बाद वेटिंग रूम में बैठाने के बाद क्रमशः टीकाकरण कक्ष में ले जाकर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। उसके बाद उन्हें निगरानी कक्ष में आधा घंटा निगरानी में रखा गया, तद्पश्चात उन्हें बाहर भेजा गया और निकास के समय भी उनका थर्मल स्क्रीनर से टेम्प्रेचर की जांच की गई। फ्रंट लाईन हेल्थ वर्कर जिनका आज टीकाकरण किया गया है, उन्हें 28 दिन बाद पुनः टीकाकरण के लिए बुलाया गया है।
टीकाकरण के समय राज्य से पहुंचे कांकेर जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. कमलेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डाॅ. आर.सी. ठाकुर, डाॅ. के.के. सोम, विश्व स्वास्थ्य संगठन सर्विलेंस मेडिकल आॅफिसर डाॅ. अर्पणा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आई.के. सोम, डाॅ. डी.के. रामटेके, डीपीएम डाॅ. निशा मौर्य, नगरपालिका परिषद कांकेर के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *