सुनील अग्रवाल/ खरसिया : जिले के चार केंद्र में से खरसिया सिविल अस्पताल में भी आज कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है, शनिवार को पहले दौर के टीकाकरण में स्वच्छता कर्मचारियों को लगाया जाना तय हुआ था। सिविल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केसरी जी की उपस्थिति में सुबह 11 बजे पहला कोरोना वैक्सीन वार्ड बॉय स्टाफ प्रेम शंकर यादव को एवं स्वच्छता कर्मचारियों के बाद डॉ सजन अग्रवाल,रवि राठौर कंप्यूटर ऑपरेटर को लगाया गया। जिले के चार केंद्रों में आज टीकाकरण किया जा रहा है, प्रत्येक केंद्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाने की सूची बनाई खरसिया में आज शाम को आखरी टिका 79 फेकन बाई सारथी जीवनदीप कर्मचारी को लगाया गया।टिका लगने के मौके पर ज्यादातर लोग उपस्थित थे। दरअसल टीका लगाना और उसके बाद टीका लगवाने वाले कि प्रतिक्रिया भी लोग देखना चाह रहे थे। पहला टिका लगवाने के बाद वार्ड बॉय स्टाफ प्रेम शंकर यादव से जब यह पूछा गया कि कैसे लगा,तो उसने कहा बहुत अच्छा लग रहा है इतना कहते ही सेंटर तालियों से गूंज उठा।
खरसिया सिविल अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज
