रायपुर । राजधानी रायपुर के 13 आरक्षकों को सीसीटीएनएस कार्य के लिए थाना व नवीन थाना में पदस्थ किया गया है जिसमें 6 मलिा आरक्षक भी शामिल है। उक्त आदेश एसएसपी अजय यादव के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। माखन पैकरा मौदहापारा से मौदहापारा, अरुण देवांगन कबीर नगर से कबीरनगर, रविकांत वर्मा आरंग से धरसींवा, मन्नी कुमारी शर्मा रक्षित केंद्र से टिकरापारा, प्रिती सिदार रक्षित केंद्र से राखी, नलिनी पांडेय रक्षित केंद्र से गुढिय़ारी, हर्षलता वर्मा रक्षित केंद्र से सरस्वती नगर, रितेश साहू तेलीबांधा से अमानाका, ओंकार चंद्रा आमानाका से तेलीबांधा, आदर्श शुक्ला खम्हारडीह से कोतवाली, रिसरत परवीन रक्षित केंद्र से महिला थाना तथा कंचन निमाड़े महिला थाना से रक्षित केंद्र स्थानांतरण निरस्त कर थाना मौदहापारा में नवीन पदस्थापना की गई है।
रायपुर के 13 आरक्षकों को सीसीटीएनएस कार्य के लिए नवीन पदस्थापना, 6 महिला आरक्षक भी शामिल
