समैया पागे/ बीजापुर : थाना बासागुड़ा से माओवादी विरोधी अभियान के तहत 07 तारु 2021 को जिला बल, केरिपु 168 कोबरा 204, 210 एवं बस्तर बटालियन 241 की संयुक्त पार्टी कोरसागुड़ा, आऊटपल्ली, लिंगागिरी की ओर निकली थी।अभियान के दौरान कोरसागुड़ा से माओवादी डॉक्टर टीम की सदस्या सेमला बुधरी उर्फ बुज्जी पिता जय कुमार सेमला उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुड़ा(स्कूलपारा) थाना बासागुड़ा को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी दिनांक 15-16/10/2020 की दरम्यानी रात कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के मध्य जंगलों में पुलिस पार्टी के साथ हुये मुठभेढ़ की घटना में शामिल थी। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना आवापल्ली में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
माओवादी विरोधी अभियान के दौरान एक माओवादी गिरफ्तार

