किरीट ठक्कर/ गरियाबंद। नगर मुख्य चौराहे तिरंगा चौक के सौंदर्यीकरण की योजना बनायी जा रही है। उम्मीद है भविष्य में नगर के नागरिक इस चौक पर फौव्वारे का नजारा देख सकेंगे। आज मंगलवार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गफ्फु मेमन सीएमओ संध्या वर्मा ,पालिका के अभियंता हरीश मांझी अश्वनी वर्मा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके ,सहित रायपुर के आर्किटेक्ट तिरंगा चौक का स्थल निरीक्षण करते नजर आये। मुख्य नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा ने बताया कि फिलहाल तिरंगा चौक के सौंदर्यीकरण की योजना बनायी जा रही है ,जिसके बाद इस कार्य योजना को स्वीकृति हेतु राज्य शासन को प्रेषित किया जायेगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। विदित हो कि एनएच 130 सी पर स्थित तिरंगा चौक विगत अनेक वर्षों से नगर की राजनैतिक ,सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु रहा है। नगर के प्रत्येक नागरिक को दिन में कम से कम एक बार यहाँ से गुजरना ही पड़ता है। इस चौक के सौंदर्यीकरण से नगर की सुंदरता बढ़ेगी साथ ही नगर के बाशिंदे स्वयं को सम्मानित महसूस करेंगे। गरियाबंद नगर पिछले लगभग एक दशक से जिला मुख्यालय बन चुका है किंतु जिले के अनुरूप अब तक नगर के किसी भी चौक का सौंदर्यीकरण नही हो पाया है। जिले तथा प्रदेश से प्रवास पर पहुंचे सभी पार्टियों के नेताओ ,जनप्रतिनिधियों को अपनी ताकत , सक्रियता ,उपस्थिति इस चौक पर दिखानी होती है लेकिन अभी तक किसी को इस चौक के कायाकल्प विचार नही आया। इस मामले में नेताओ जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त हम नगर के वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों की खामोशी को भी रेखांकित करते हैं।अलबत्ता पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन अब इस मामले में पहल कर रहे हैं। पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन के अनुसार योजना की स्वीकृति मिलते ही इस चौक में 12 फ़ीट वृत में यहाँ फौव्वारे का निर्माण किया जायेगा जिसमें लाइटिंग भी की जायेगी। चौराहे के बीचों बीच फौव्वारे के निर्माण से यातायात भी सुव्यवस्थित हो सकेगा।
- ← विधायक संतराम नेताम के करकमलों से हुआ छत्तीसगढ़ स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स का उद्घाटन
- राजधानी रायपुर में 3 करोड़ का गांजा पकड़ाया…5 तस्कर गिरफ्तार →