पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर पहुंची गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर से निर्मल समूह कलस्टर की महिलाओं ने मंगलवार को मुलाकात करते हुए कलस्टर हेतु भवन निर्माण की मांग किये है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को निर्मल समूह कलस्टर की महिलाओं ने बताया कि इस निर्मल कलस्टर के अंतर्गत 13 ग्राम पंचायत के 22 ग्राम संगठन एवं 50 महिलाएं जुड़े हुए हैं कलस्टर संगठन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जाता है लेकिन उपयुक्त भवन नही होने के कारण बैठक संचालन हेतु समस्या उत्पन्न हो रही है वर्तमान में जनपद पंचायत क्षमता विकास भवन में समूह की महिलाओं द्वारा अपने कलस्टर स्तर पर बैठक ली जाती है जिससे जनपद का कार्य प्रभावित होता है जिसे देखते हुए कलस्टर की महिलाओं द्वारा भवन निर्माण की मांग कर रहे है। समूह की महिलाओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रस्ताव मे लेते हुए शासन स्तर तक पहुंचाने की बात कही है। इस मौके पर आवेदन सौपने वालो में पीआरपी त्रिलोचना साहू, प्रियंका कपिल, रेखा बाई, दिनेश नेताम, मीना नेगी, कुमारी पटेल, राधा दुबे, गौरी पटेल, ओम नागेश, शारदा सोनवानी, सरोज बाई, कौशल्या, रुकमणी साहू, सावित्री सहित कलस्टर की महिलाएं उपस्थित रहे।
निर्मल कलस्टर की महिलाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष से भवन हेतु किया मांग
