रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के आत्महत्या मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सहायक उप निरीक्षक को निलंबित किया है। गृहमंत्री ने सोमवार को पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे की ओर से सदन में कार्यवाही के दौरान ग्रामीण की खुदकुशी सूचना मामले में यह घोषणा की है। मृतक संजय खरे के सुसाइड नोट में राजकुमार खाण्डे और उसके परिवार द्वारा मारपीट करने और सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने का उल्लेख था। 20 हजार रुपए की मांग करने से आहत होकर आत्महत्या किए जाने का लेख किया गया था। सुसाइड नोट में सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार के नाम का उल्लेख होने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की है। गृह मंत्री ने कहा है कि प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा मधुलिका सिंह कर रही हैं। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- ← भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वा स्थापना दिवस मैनपुर में धूमधाम से मनाया गया
- मृत चीतल का आज किया गया विधिवत दाह संस्कार →