प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में 69 मरीजों ने कराई जांच

Share this

तापस सन्याल/ रिसाली : मौसम के करवट बदलते ही सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़ने लगे है। अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत घरों तक पहुंच रहे मेडिकल मोबाइल यूनिट पहली प्राथमिकता बन चुकी है। आज सोमवार को इस सुविधा का लाभ 69 लोगों ने लिया है। इसमें से 2 मरीज को जिला हास्पिटल रेफर किया गया है। निर्धारित समय पर मेडिकल मोबाइल यूनिट पहुंच रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे   रिसाली भाठा मस्जिद के पीछे आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। आयुक्त निर्धारित समय के  पहले स्पाॅट में उपस्थित हो गए थे और वे आम लोगों की तरह मोबाइल यूनिट का इंतजार करने लगे।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना निचली बस्तियों के लिए बना वरदान
शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत मुहल्ले व घरों तक पहुंच रही इस यूनिट का लाभ निचली बस्ती के लोग ले रहे है। स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान शुगर से लेकर एच बी व अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है। गंभीर बीमारी होने पर उन्हंे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। खास बात यह है कि ब्लडपे्रसर व शुगर की दवा लेने वाले मरीज भी मेडिकल मोबाइल वेन तक पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के झुग्गी इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों का निःशुल्क में घर के पास ही आसानी से इलाज हो रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश के नगरीय निकायों के स्लम क्षेत्रों में निवासरत लोगों मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव होने के कारण कई प्रकार की मौसमी एवं अन्य बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। इन बस्तियों में निवासरत लोगों और उनके  आश्रित वृद्धजनों, बच्चों को अस्पताल लेजाने एवं इलाज कराने में कई बार अस्पताल में लंबी लाईन होने के कारण, मजदूर उस दिन कार्य पर नही जा पाते है, जिससे उन्हंे आर्थिक नुकसान भी होता है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को सुबह-शाम घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा सहजता से उपलब्ध हो रही है।
स्वास्थ्य शिविर कल 29़ को नेवई भाठा व 30 दिसंबर को नेवई बस्ती शा. स्कूल में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत आगामी शिविर कल 29 को नेवई भाठा दुर्गा मंच व 30 दिसंबर को नेवई बस्ती शा. स्कूल के पास निर्धारित है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *