- डेंगू से बचने हो रही दवा छिड़काव-अब होगी मशीन से फॉगिंग-आशुतोष पांडेय
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : नगर निगम रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में डेंगू बीमारी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने जिला कलेक्टर से फागिंग मशीन की मांग कर स्वीकृति ली थी जो आज निगम कार्यालय में प्राप्त हुई। ज्ञात हो कि शहर में हर वर्ष डेंगू बीमारी से कई लोग ग्रसित हो जाते हैं डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए निगमायुक्त आशुतोष पांडे माह भर पहले से ही वार्डों में मेलाथियान पाउडर एवं लिक्विड का छिड़काव करा रहे हैं साथ ही सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है निगम की टीम एवं मितानिन कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू बचाव का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है घर के दीवारों में डेंगू से संबंधित चेक लिस्ट चस्पा किया गया है जिसमें कितने बर्तन चेक किए गए ,कितने स्थानों में मच्छर की इल्ली मिले, घर में किसी को बुखार है या नहीं, पानी की टंकी खाली कराया, मच्छरदानी लगवाया, छत की सफाई करवाया आदि के साथ डेंगू बचाओ के जागरूकता गीत के साथ निगम आयुक्त पांडे ने कलेक्टर भीम सिंह से फागिंग मशीन की आवश्यकता बताई थी जिसे कलेक्टर द्वारा डी एम एफ मद से 10 मैनुअल फागिंग मशीन स्वीकृत किया गया था,वह मशीन आज दिनांक 26/ 12 /2020 को नगर निगम कार्यालय में प्राप्त हुई जिसे जेम पोर्टल के माध्यम से 10 नग मंगाया गया है अब शहर को डेंगू मुक्त करने फागिंग कराया जाएगा । महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि महासफाई अभियान के तहत वार्डो में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी भी ली गई,साथ ही निगम टीम द्वारा सर्वे भी कराया गया तत्पश्चात कलेक्टर सर से फागिग मशीन की स्वीकृति ली गई आज वे मशीन मिल गए है अब प्रत्येक वार्ड को दवा के साथ फागिग भी कराया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहे हैं वहीं डेंगू की समस्या को ध्यान में रखकर योजना बद्ध तरीके से दवा का छिड़काव आदि कराया जा रहा है वही कलेक्टर सर द्वारा डी एम एफ मद से 10 नग फागिंग मशीन प्राप्त हुआ है जिसे पूरे 48 वार्डो में फॉगिंग कराया जाएगा।सहायक अभियंता सूरज देवांगन ने बताया कि डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए दवा छिड़काव व फागिंग हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है जिसमें प्रत्येक वार्ड को माह में दो बार फागिंग कराकर मच्छरों से निजात दिलाया जाएगा।