रवि सेन/ बागबाहरा : भारी भरकम धनार्जन के लिए पूर्व में राजस्व महकमा एवं भूमाफियाओं के सम्मिलित प्रयास से शहर के चारो ओर की जा रही अवैध प्लाटिंग जैसी गंदगी को साफ करने पालिका प्रशासन एवं तहसीलदार जुट गए है । अवैध प्लाटिंग से सरकार की किरकिरी होते देख उच्चस्तर से मिले निर्देशो के बाद नगर पालिका प्रशासन एवं तहसीलदार सक्रिय हो गए है जिसके चलते आज बागबाहरा नगर के वार्ड क्रमांक 11 पुराना बाजार के पास , वार्ड क्रमांक 13 फुलवारी पारा वार्ड क्रमांक 12 सुदामा नगर वार्ड क्रमांक 01 जनपद पंचायत के सामने , वार्ड क्रमांक 02 शांति नगर एवम वार्ड क्रमांक06 लालपुर सहित कुछ और जगहों पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर तहसीलदार सहित नगर पालिका प्रशासन अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुचे , अवैध प्लाटिंग स्थलों पर अधिकारियों की धमक से अवैध प्लाटिंग कर्ताओं में हड़कंप मच गया है । नगर के चौक चौराहों पर भी चर्चाओं का दौर चालू हो गया है कि अब अवैध प्लाटिंग कर्ताओं पर पालिका प्रशासन की बड़ी कार्यवाही हो सकती है ।
बागबाहरा राजस्व विभाग के पूर्व में रहे तहसीलदार एवं पटवारियों के शह में लोगो को अच्छे कालोनी एवं घर का सपना बेचने वालों के लिए , पालिका प्रशासन एवं तहसीलदार चुनौती बनकर खड़ा हो गए है आज अधिकारियों के निरीक्षण के बाद अवैध प्लाटिंग कर्ता सकते में आ गए है ।
राजस्व महकमा की गोद मे बैठकर हो रहा अवैध व्यापार – जमीन के व्यवसाय में तहसीलदार एवं पटवारी से बड़ा कोई नही होता ये मानकर चलने वाले भू माफियाओं की आज पालिका प्रशासन एवं तहसीलदार ने हवा खोल दी है अब अवैध प्लाटरो को ये भली भांति समझना होगा कि अवैध प्लाटिंग का गोरखधंधा जारी रखना है तो पूर्व में राजस्व विभाग के आकाओं के बाद अब वर्तमान अधिकारियों एवं नगर पालिका प्रशासन में भी आकाओं की तलास करना पड़ेगा । गौरतलब हो कि बीते कई वर्षों से ये भू माफिया राजस्व महकमा की गोद मे बैठ कर कथित भू माफिया कृषि भूमि को छोटे टुकड़ों में प्लाटिंग करते चले आ रहे है और इस अवैध प्लाटिंग से होने वाली असीमित आय की मोटी रकम से हिस्सा पा रहे पूर्व के राजस्व महकमा ने सदैव इस अवैध कारोबार को सम्बल दिया है । जिससे शहर के आस पास दर्जनों अवैध कालोनियां बस गई है जिनमे आज भी नल , बिजली , सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए रहवासी तरस रहे है ।
प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाने जिलाधीश ने दिए थे निर्देश – बागबाहरा में अवैध प्लाटिंग कर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए तत्कालीन कलेक्टर महासमुन्द द्वारा मुख्यनगर पालिका अधिकारी बागबाहरा को पत्र भेज कर अवैध प्लाटिंग कर्ताओं की जांच प्रतिवेदन भेज कर अवैध कालोनी के कॉलोनाइजर के ऊपर नगर पालिका अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश पत्र क्रमांक 108 दिनांक 2 मई 2017 को भेजा गया था जिसपर पालिका प्रशासन ने जांच के बाद कार्यवाही के लिए प्रतिउत्तर भी कलेक्टर महासमुन्द को भेजा था लेकिन आज तक इन अवैध प्लाटिंग कर्ताओं पर कार्यवाही नही हो पाई है । बतादे की अवैध प्लाटिंग कर्ताओं की सूची जिसमे प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश है उसमें नगर के नामी गिनामी हस्तियों के नाम शामिल है ।
बलराम तम्बोली (तहसीलदार बागबाहरा) – नगर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध प्लाटिंग की शिकायत एवं रहवासियों को सुविधाएं न मिलने की शिकायतों पर आज मेरे द्वारा नगर में हो रहे कुछ अवैध प्लाटिंग जगहों पर जा कर निरीक्षण किया गया इन अवैध प्लाटिंग कर्ताओं के ऊपर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की रूपरेखा बनाई जा रही है वही एक अवैध मकान निर्माण कर रहे व्यक्ति को नोटिस भी दिया गया है ।