पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 8 किमी दूर देहारगुड़ा के आश्रित ग्राम गिरहोला में आज बुधवार को माटी जातरा का आयोजन किया गया एवं ग्राम देवी से आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या मे क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगो ने ग्राम की देवी मां शीतला, ठाकुर देव से सुख समृध्दि खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि लोकेश साण्डे, झाकर रायसिंह सोरी, भिमसेन मरकाम, महादेव मरकाम, थानूराम नागेश, यमराज ओंटी, भिलेश्वर मरकाम, धनुष मरकाम, लोचन नागेश, दुलार मरकाम, हेमलाल मरकाम, खामसिंह मरकाम, हनुराम नागेश सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी शामिल रहे।
गिरहोला में माटी जातरा पर्व का आयोजन बड़ी संख्या मे शामिल हुए क्षेत्र के लोग
