प्रांतीय वॉच

दुर्गम पहाड़ी ग्राम भालूडिग्गी पहुंचे कांग्रेस नेता विनोद तिवारी कमार परिवारो को बांटे साल व कंबल

Share this
  • पहली बार किसी नेता के पहाड़ी उपर पहुंचने से ग्रामीणो में दिखी खुशी

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर के दूरस्थ पहाड़ी के उपर बसे ग्राम भालूडिग्गी मे यह पहली बार है जब किसी बड़े नेता का जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां खुद कांग्रेस के पूर्व संयुक्त प्रदेश महामंत्री विनोद तिवारी, कांग्रेस जनो के साथ पहाड़ी के उपर बसे कमार बहुल्य ग्राम का पैदल दौरा किया गया और शासन की योजनाओ की जानकारी लिया गया है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने ग्राम भालूडिग्गी के एक एक घर में जाकर ग्रामीणों का हालचाल जाना तथा शासन के मूलभूत सुविधाओं तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लिया गया। ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम भालूडिग्गी जो कि दुर्गम पहाड़ पर स्थित है, इस ग्राम की जनसंख्या 38 है जो मूलतः कमार विशेष पिछड़ी जनजाति के निवासी हैं यह ग्राम ग्राम पंचायत मुख्यालय कुल्हाड़ीघाट से 10 किलोमीटर की दूरी में स्थित है जहां इस ग्राम तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है यहां पर केवल पहाड़ पर चढ़कर पैदल ही पहुंचा जाता है। इस दौरान जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पूर्व महामंत्री विनोद तिवारी ने भालूडिग्गी पहूच 30 कमार परिवार के 90 लोगो को साल कम्बल भेंट कर कहा, जरूरी मूलभूत सुविधाए भी जल्द उपलब्ध कराएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी राजीव गोद ग्राम पहुचते ही पहले राजीव जी के मूर्ति पर माल्यापर्ण किया, फिर स्थानीय सरपंच व कांग्रेसी नेताओं के साथ भालूडिग्गी के लिए पैदल निकल गए। इस दौरान कांग्रेसजनो ने दूर्गम पहाड़ी ईलाका में कम्बलों को पारंपरिक परिवहन के संसाधन घोड़ो पर लाद कर पहूंचाया गया 6 किमी की खड़ी पहाड़ी को नेताओ ने 3 घण्टे में पैदल तय किया दोपहर 3 बजे ग्राम भालुडिग्गी पहुंचे इस दौरान विनोद तिवारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर, अजय बाजपेयी, अभिनव पाठक, चंदन विश्वास, कुल्हाड़ीघाट सरपंच बनसिंह सोरी, बोइरगांव सरपंच सहदेव सांडे, भाठीगढ़ सरपंच जिलेंद्र नेगी, गोपालपुर सरपंच खेलन दीवान, पंचायत सचिव प्रेम ध्रुव, उपसरपंच दामोदर सोरी शामिल थे। पहाड़ी ईलाका भालुडिग्गी में यह पहली मर्तबा है जब किसी नेता का इस ग्राम में दौरा कार्यक्रम हुआ वहीं ग्रामीण विनोद तिवारी को अपने बीच पाकर ग्रामीण बेहद खुश नजर आये भालुडीगी के ग्रामीण जलशाय कमार, लोकेश, खेजुराम, रामसिंह ने कहा कि इससे पहले नेता केवल कुल्हाड़ीघाट तक आकर लौटते थे, पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारे गाँव तक नेता हमारी समस्या सुनने पहूचे हैं, इस बीच 90 ग्रामीणों को विनोद तिवारी ने कम्बल भेंट किया जिसे पाकर कमार जनजाति के लोगो ने खुशी जाहिर किया। इस दरम्यान ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाव पेय जल की समस्या है, मनरेगा के तहत खोदे गए कूंए में सोलर पंप लगाकर टंकी स्थापना कर, पेयजल समस्या दूर करने की मांग किया गाँव गलियों में लगे सोलर लाइट कि सूधार करने की जरूरत है। ग्रामीणों ने सरकारी योजना के तहत विस्थापन के बजाए उसी स्थान पर टीना या सीमेन्ट सीट व ईंट की ब्यवस्था करने की मांग किया है। ग्रामीणो की समस्याओ को देखते हुए कांग्रेस नेताम विनोद तिवारी ने सभी समस्याओ को दूर करने भरोसा दिलाया है और समस्यओ के निराकरण के लिए कलेक्टर से मुलाकात करने की बात कही गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *