पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के 17 ग्रामो के ग्रामीणों द्वारा आज बैठक आयोजित कर सामुदायिक वन अधिकार पर चर्चा करते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियो से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। इस बैठक में प्रमुख रूप से अर्जुन सिंह नायक, टीकम नागवंशी, वीरसिंह मरकाम, रूपसिंह मरकाम, दीपक मंडावी, नारायण मरकाम, पुस्तम मांझी, गोपाल नेताम, महेश नागवंशी, दीपचंद ओंटी, रूपेश मसीह, मायाराम कपिल, टीकम सिंह मांझी, पुस्तम नेताम, तुलाराम नेताम, कार्तिकराम नेताम, बलमत पोर्टी, बैजनाथ नेताम, कार्तिक नायक, लोचन यादव, रघुराम पटेल, नीलम नेताम, भुजबल मरकाम, अगिन यादव, मधुर सिंह ओटी, कुंवरसिंह ओटी सहित अभ्यारण क्षेत्र के 17 ग्रामों के प्रमुख जनो ने 28 दिसंबर को गरियाबंद पहुंच उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से मुलाकात करेंगे और सामुदायिक वन अधिकार को लेकर आवेदन सौप सामुदायिक पटटा दिलाने मांग करेंगे।
- ← दो सप्ताह में जिले में 31 हजार 157 किसानों से 11 लाख 28 हजार क्विंटल धान की खरीदी
- सागौन पेड़ों की अवैध कटाई जारी,जंगल हो रहे साफ, अधिकारी बे खबर →