प्रांतीय वॉच

कवर्धा में हुए दुश्कर्म के विरोध में एलबी नगर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्षन

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद् लालबहादुर नगर के कार्यकर्ताओं ने कवर्धा में 14 साल की आदिवासी बच्ची के साथ हुए दुश्कर्म के विरोध में षनिवार को एलबी नगर में प्रदर्षन किया और प्रदेष सरकार का पुतला जलानें की कोषिष की। लेकिन पुलिस ने जलानें से पहलें ही पुतला छीन लिया। कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार व कवर्धा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करतें हुए प्रदर्षन किया। एबीवीपी के पूर्व नगर अध्यक्ष व भाजयुमो मीडिया प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्षन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों व पुलिस कार्रवाई को निंदनीय बतातें हुए कहा कि कवर्धा की एक 14 साल की आदिवासी बच्ची के साथ दुश्कर्म हुआ है और पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करनें की बजाय उन्हें बचानें में लगी हुई है। कांग्रेस सरकार राज्य में महिला सुरक्षा की बात करती है लेकिन कवर्धा जैसे संवेदनषील जिलें में आदिवासी बच्ची सुरक्षित नहीं है। सत्ताधारी दल के नेताओं के इषारें पर आरोपियों को बचाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करनें का प्रयास किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलतें जलानें में सफल नहीं हुए। इस दौरान एबीवीपी के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र यदु, पूर्व नगर मंत्री अभय यादव, भाजयुमो से राजकुमार ताम्रकार, चेतन साहू, नोबल साहू, राजेष देवांगन, भरत यदु, परिशद् से तरूणा साहू, राहूल यदु, खुषबू साहू, लोकेष सिन्हा, गरिमा निर्मलकर, देवेंद्र ढ़ीमर, रणजीत देवांगन, तिलक यादव, विष्वनाथ पटेल, मनीश यदु, षालिनी, हंसु वैश्णव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *