जानिसार अख्तर/ लखनपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 दिसंबर की रात लगभग 8:30 बजे रायपुर से बिहार पटना जा रहा ट्रक बिना चालक के डेढ़ सौ मीटर पीछे की ओर लुढ़कते हुए कार को टक्कर मार खेत में जा पलटा चालक फरार मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 hv 64 91 जो रायपुर से बिहार पटना पेपर रोल लेकर जा रहा था इस दौरान 17 दिसंबर की रात लगभग 8:30 बजे अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के लखनपुर तहसील कार्यालय के समीप ट्रक पिछोर उड़ने पर चालक गेट खोल कूदकर मौके से फरार हो गया तो वही रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे न्यू अर्टिगा कार को पीछे की ओर लुढ़कते आ रही ट्रक ने टक्कर मारते हुए खेत में अनियंत्रित होकर पलट गया कार में सवार चार लोग बाल-बाल बचे घटना की सूचना पाकर डायल 112 कितनी मौके पर पहुंची।
बिना चालक ट्रक डेढ़ सौ मीटर पीछे लुढ़क कर कार को टक्कर मारते खेत में पलटा
