प्रांतीय वॉच

जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने वाले सरपंचों को एसडीएम ने थमाया शोकॉज नोटिस

Share this
समैया पागे/ बीजापुर : जिले के विकासखंड भोपालपटनम के 9 सरपंचों को लापरवाही बरतने और शासकीय संपत्ति पर कब्जा तथा सफाई पर ध्यान न देने के कारण पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम उमेश पटेल ने शोकॉज नोटिस जारी किया। ज्ञात हो कि सरपंचों को बारदाने जमा करने में लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई सालों से निर्माण कार्य लंबित रहने,साफ सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान नहीं देने और शासकीय संपत्ति और भवनों पर कब्जा करने जैसे कारणों को लेकर भोपालपटनम तहसील के ग्राम पंचायत दम्मूर सरपंच रमेश चिडेम,मद्धेड़ सरपंच समैया संड्रा, मुरकीनार सरपंच नागेश अगनपल्ली,पामगल नागेया धन्नूर,गोटाईगुड़ा सरपंच सीताराम तोडेम,कोत्तापली सरपंच कविता कुरसम,तर्रेम सरपंच कुसुम अवलम,पामेड़ सरपंच गणपत बीराबोईना, उसूर सरपंच मनोज गटपल्ली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सरपंचो को एसडीएम ने 10 दिनों के अंदर लिखित में संतोषप्रद जवाब देने के लिए कहा है। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर सरपंचो के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही करने की बात कही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *