- कमियों को दूर करने अधिकारियों को मिली मोहलत-आयुक्त अभिषेक गुप्ता
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : जिला कलेक्टर ने मासिक बैठक अंतर्गत नगर निगम के निर्माणकार्यो एवम स्वच्छता पर अधिकारियों एवम कर्मचारियों समेत स्वच्छता दीदीयो की बैठक लेकर जानकारी ली।ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह ने मासिक बैठक अंतर्गत नगर निगम के आयुक्त अभिषेक गुप्ता एवम स्वच्छता दीदियों समेत अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमे कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। स्वच्छता दीदियों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में होने वाली परेशानियों को पूछा गया,सभी ने अपने अपने वार्ड के लिये जरूरत के हिसाब से रिक्शा एवम मैनपावर की मांग की जिसे कलेक्टर द्वारा डीएमएफ से 20 रिक्सा एवम 50 मेनपावर देने कहा।
वही यूजर चार्ज पर जानकारी लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली जिसमे कमी पाई गई कलेक्टर भीमसिंह ने वसुली अभियान चलाकर यूजर चार्ज हेतु लोगो को प्रेरित करते हुए वसुली करने कहा।जिस पर लक्ष्य मासिक 10 लाख बताया गया,डस्टबिन की मांग को भी कलेक्टर ने सहमति दी और क्रय करने प्रस्ताव बनाने निर्देशित किया। शहर में 4 एस एल आर एम सेंटर बनाने हेतु स्थल चिन्हांकित करने भी कहा गया,एनुवेलेम के भी सीईओ को यूजर चार्ज हेतु कार्य करने निर्देश मिला। वही रेलवे विभाग का यूजर चार्ज बाकी है जो लगभग 2 लाख रु है को विभाग प्रमुख से बैठक कर जमा कराने निर्देशित किया,तो निर्माणकार्यों में ई ई से जानकारी ली गई कि कितने घर मे शौचालय नहीं है किसके घर मे जगह है वहाँ बनाना है के साथ सार्वजनिक शौचालय की भी जानकारी ली गई।दुकानदारों से यूजर चार्ज के लिये बैठक लेने तथा निगम के दुकानदारों से किराए लेने निर्देशित किया।राजस्व वसूली के साथ स्लम स्वास्थ्य कैसी चल रही है,दवा कहाँ से मिल रही है,निर्माणकार्य में कहां पीछे हैं स्वच्छता एप्स अपलोड हुआ या नही,वार्ड कार्यालय,अमृत मिशन के कार्यो की भी जानकारी ली जिसे निगम के सम्बंधित अधिकारीयो ने रिपोर्ट पेश की।कई बिंदुओं पर कलेक्टर ने फटकार भी लगाई तो कुछ बिंदुओं में अच्छी स्थिति बताई।वही निगम के आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देशानुसार बैठक में चर्चा किये गए बिंदुओं को पूरी तरह से सही करने निगम के अधिकारी कर्मचारी एवम स्वच्छ्ता सुपरवाइजर को ईमानदारी से कार्य करने के साथ मोहलत भी दी गई एवम निर्देशित किया गया है जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग पर सुधार आ सके।