पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शाखा मैनपुर के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा आज मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर से सौजन्य मुलाकात किया और विभिन्न मुद्दों जैसे क्रमोन्नति, पदोन्नति, वार्षिक वेतन वृद्धि व अन्य विषयों पर यथाशीघ्र पुरानी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ की सभी मांगो को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पूरा करने का आश्वासन भी दिया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों का आज संधि गतिविधियों को लेकर बैठक में चर्चा किया गया व आगामी नए पदाधिकारियों के चयन के लिए 5 जनवरी 2021 को चयन किया गया है संघ के गतिविधि को तेज करने के लिए समस्त पदाधिकारियों को नए पदभार दिए जाने हेतु चर्चा हुआ है। बैठक में प्रमुख रूप से महावीर साहू, चित्रसेन पटेल, टीकम ठाकुर, लोकेश्वर राव, भोसले, रामचंद नागेश, दिलीप साहू, नरोत्तम साहू, शंकर लाल वर्मा, मेहतर यादव, चिंताराम नेताम, जेठूराम साहू सहित शिक्षक उपस्थित थे।
- ← माँ बम्लेश्वरी मंदिर में लगेगा रेलिंग, वार्ड 24 में बनेगा शौचालय
- नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज के लिये चलेगा अभियान : कलेक्टर →