पुलस्त शर्मा/ मैनपुरः तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 कि.मी. दूर ग्राम जाड़ापदर में आज मंगलवार को जेसीसी क्रिकेट क्लब व ग्रामीणो के सहयोग से सात दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि सरपंच हरचंद ध्रुव, ग्राम पटेल बिसेश्वर नागेश, शिक्षक रामचन्द्र नागेश व श्रीरामसेना हिन्दु संगठन अध्यक्ष रूपेश साहू द्वारा फिताकाटकर व क्रिकेट खेलकर किया गया। सातदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जनपद सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज मिश्रा द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश दुबे द्वारा प्रदान किया जा रहा है प्रतियोगिता मे अचंल की कुल 48 टीमे भाग ले रही जिसका फाइनल मैच 20 दिसंबर रविवार को खेला जायेगा। आज शुभारंभ मैंच राजपुर व जिड़ार के बीच खेला गया जिसे देखने आसपास के ग्रामो से दर्शक बड़ी संख्या मे उमड़ पड़े। इस दौरान प्रमुख रूप से सुकचंद विश्वकर्मा, सरपंच हरचंद ध्रुव, नितेश बंजारा, रामचन्द्र नागेश, घनश्याम बंजारा, गुलाब सोनी, चन्द्र किशोर बधेल, मिथलेश नागेश, चन्द्र किशोर चौबे, विजेन्द्र यादव, कैलाश ध्रुव, तुलसीदास सोनी, लिलेश्वर सोनी, नंदकिशोर चौबे, ओमप्रकाश ठाकुर, लालसिंह सोनवानी, विष्णु निषाद, खोवेन्द्र कुमार सहित आसपास के ग्रामो के लोग उपस्थित रहे।
- ← नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज के लिये चलेगा अभियान : कलेक्टर
- नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही →