(गरियाबंद ब्यूरो ) पुलस्त शर्मा | सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित वर्चुअल मैराथन मे आज गरियाबंद जिला मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला l गरियाबंद जिले से करीब 5136 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी जबरदस्त सहभागिता दर्ज कराकर प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त किया l गाँवों की पगडंडियों से लेकर शहरों की गलियों तक लोग दौड़ते नजर आये l क्या बूढ़े, क्या नौजवान, क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी, सभी लोगो ने अपनी सहभागिता दर्ज करा कर इस वर्चुअल मैराथन को सफल बनाया l एक तरफ जिले के मुखिया कलेक्टर निलेश क्षीरसागर , पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अपर कलेक्टर चौरसिया जी के साथ साथ खेल अधिकारी दीनू पटेल एवं एम एस सोरी और पोषण साहू सहित जनसंपर्क विभाग की पूरी टीम भी इस आयोजन को सफल बनाने मे जी जान से जुटि हुई थी l खुद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भी दौड़ लगाकर इस मैराथन को सफल बनाने मे पूरी तरह सक्रिय नजर आये l वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा अपने बेटे के साथ जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम ग्राउंड मे दौड़ लगाकर इस वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने l स्पोर्ट्स कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमलेश यदु भी अपनी टीम के साथ फिंगेश्वर् मे दौड़ लगाकर इस आयोजन मे अपनी सहभागिता दर्ज कराई l फिंगेश्वर् मे करीब 30 प्रतिभागियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस मैराथन को सफल बनाया l वर्चुअल मैराथन का आयोजन सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे किया गया था l आयोजन का मकसद सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुॅचाना था l प्रदेश महामंत्री खेल कांग्रेस और जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने गरियाबंद जिले को पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य मे जिला प्रशासन , खेल एवं युवक कल्याण विभाग के साथ साथ जनसंपर्क विभाग को वर्चुअल मैराथन के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर हार्दिक आभार व्यक्त किया है l
- ← एजेंट ने कंपनी में पैसे दुगुना करने का झांसा देकर कर 3 लाख 13 हजार 500 सौ ले उड़ा
- थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैंड के पीछे हुए लूट का खुलासा →