किरीट ठक्कर/ गरियाबंद / राजिम : जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने धान उपार्जन केंद्र देवरी एवं बेलटुकरी का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान धान उपार्जन केंद्र देवरी में किसानों की मौजूदगी में खरीदे गये धान का पुनः वजन कराया गया , चूंकि यहाँ कांटा-बाट से धान की तौलाई की जा रही थी इसीलिये जैसी की आशंका थी कांटा बाट तौल में बहुत गड़बड़ी पाई गई। जिस पर रोहित साहू ने नाराजगी व्यक्त करते हुये केंद्र प्रभारी को तत्काल इलेक्ट्रॉनिक कांटे की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। केंद्र प्रभारी एवं नोडल अधिकारी ने सोमवार तक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल करने की बात कही है।इस उपार्जन केंद्र में किसानों ने बताया कि यहां पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है एक हैंडपंप है वह भी खराब हो चुका है। खराब हेण्डपम्प सुधारने रोहित साहू द्वारा तत्काल पीएचई अधिकारियों से चर्चा की गई। वहीं धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में भी निरीक्षण के दौरान किसानों एवं केंद्र प्रभारी के द्वारा बताया गया कि यहां पर बारदाने की कमी है , इस कमी की वजह से सोमवार को धान खरीदी नहीं की जा सकेगी। बारदाने की कमी को लेकर साहू ने उच्च अधिकारीयों से तुरंत बारदाने उपलब्ध कराने की आग्रह किया। अभी तक धान उपार्जन केंद्र देवरी में 8262 क्विंटल खरीदी एवं धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में 12972 क्विंटल खरीदी की गई है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने सभी किसानों से अपील की है कि धान पंजीयण में कोई भी त्रुटि हो तो धान उपार्जन केंद्र में तत्काल आवेदन प्रस्तुत करें। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू द्वारा दोनों धान उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान देवरी में केंद्र प्रभारी मोहम्मद शकील सोसाइटी प्रभारी जीवराखन साहू ऑपरेटर ताम्रध्वज निषाद सरपंच भागवत साहू उपसरपंच डीगेश साहू पंच सुरेंद्र साहू किसान सुकदेव साहू लालजी साहू दशरथ जगदीश अनिल लोकेश्वर दिलीप साहू मदन साहू जेठू राम तेजराम दीनदयाल भरोसी राम कामता साहू साथ ही धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में सोसाइटी प्रभारी खिलावन साहू ऑपरेटर बोध राम साहू संचालक नारायण साहू भीमसेन साहू किसान नेमीचंद साहू राजेंद्र साहू हीरा साहू यशवंत साहू एवं जिला पंचायत सदस्य के साथ गए किशोर साहू प्रकाश साहू नेमन साहू उपस्थित आदि थे।
- ← धनोरा पुलिस ने देवगांव में चलित थाना लगाकर सायबर ठगी व अन्य अपराधों से बचने के सम्बंध में दी जानकारी
- आवाजाही करने वाले सवारियों की ओर से झरियाबाहरा में सार्वजनिक शौचालय की उठी मांग →