प्रांतीय वॉच

जामुल में विकास कार्यो का मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Share this

तापस सन्याल/ जामुल। नगर पालिका जामुल के वार्ड 04 में लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम मंत्री गुरू रूद्र कुमार के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । नगर पालिका जामुल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से मंत्री गुरू रूद्र ने कहा कि आप सबके स्नेह एवं सहयोग से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में सभी तरफ घोषणा पत्र के अनुसार विकास कार्य संपादित किया जा रहा है । जामुल में जो विकास हो रहा है और आगे जो होगा वह कार्य आम जनता जनार्दन के लिए ही होगा । आप सभी का विकास कार्य में हमेशा सहयोग मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा मैं आप सबसे करता हुआ हूं। नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने कहा कि आप सबके सहयोग से एवं मंत्री गुरू रूद्र कुमार के आशीर्वाद से पूरे जामुल में विकास कार्य हो रहा है । जिसका लोकार्पण कार्यक्रम आज सबके सामने है । विशेषकर वार्ड क्र. 04 जहां हम सब आज सम्मिलित हुए है । वहां पर जो मंच एवं शेड बना है वह अध्यक्ष निधी से आप सबके आशा अनुरूप बना है । जिसमें सिर्फ धार्मिक ही नहीं अन्य सामाजिक गतिविधी एवं कार्यक्रम सम्पन्न हो सकता है । कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष हरिश वर्मा ने भी संबोधित किया जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित कार्य के बारे में विस्तार से आम जनता को संबोधित किया एवं भविष्य में सहयोग एवं स्नेह की अपेक्षा रखा । आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र नायक ने किया । कार्यक्रम में पीआईसी सदस्य मधुकर राव, डिगेश्वरी नायक, गितेश्वरी चतुर्वेदी, डोमार साहू, रामकुमारी साहू, खम्हन ठाकुर, एल्डरमेन – हेमशंकर शर्मा, डॉ. अशोक वर्मा, मन्नु यादव, जीवन चंदेल, द्रोपती साहू, सहायक अभियंता दिनेश नेताम, उप अभियंता ए.के. लोहिया, जामुल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करीम खान, युवा कांग्रेस जिला सचिव अविनाश चंद्राकर, महिला कांगेस के सुनिता चेन्नेवार सहित कांग्रेस जन, आम जनता उपस्थित थे। पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत वार्ड 04 में मंच शेड वार्ड क्र. 9,5,10,16,18 में आंगनबाड़ी एवं वार्ड 03 में मंच शेड का लोकार्पण एवं तांदुला नहर पर नये पुल के लिए भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ मंच संचालन जीवराखन वर्मा ने किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *