- छेडछाड के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
- आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया
- गंडई थाना क्षेत्र का मामला
मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : पंडरिया गंडई निवासी प्रार्थी की नाबालिक लड़की उम्र 13 साल को दिनांक 08 दिसंबर को दोपहर 02ण्00 बजे जो अपने बहनों और पिता के साथ नहरपार खेत गयी थी और कांटा लपेट रही थी उसकी बहने दूसरे तरफ थीए उसी समय आरोपी नाबालिक को खीच कर ले जाने लगा तब प्रार्थी अपनी बेटी की आवाज सुनकर आया तो देखा कि अन्ना उर्फ रामकृश्ण यादव प्रार्थी के लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था जो प्रार्थी को आते देखकर नाबालिक को छोड़कर खेत तरफ भाग गयाए रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध अपराध क्रमांक 212ध्2020 धारा 354 ;खद्ध भादवि व 08 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले मे कार्यवाही के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक सुषमा सिंह के द्वारा आरोपी रामकृष्ण यादव उर्फ अन्ना यादव पिता झंगला यादव उम्र 23 साल साकिन 0 वार्ड 04 पंडरिया गंण्डई थाना गण्डई जिला राजनांदगांव को 24 घण्टे के अंदर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना स्टाफ़ का सराहनीय कार्य रहा।