- पुराने रामसागर तालाब की होगी जांच फिर होगी निलामी
- गरीब अतिक्रमण धारी वर्ग को मिलेगा पट्टा-महापौर
- रिक्शा गाड़ी हर घर तक पहुँचाने घर-घर ली जा रही जानकारी
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : महा सफाई अंतर्गत जिला कलेक्टर भीम सिंह नगर निगम महापौर जानकी काटजू आयुक्त अभिषेक गुप्ता वार्ड पार्षद एवं निगम अमला के साथ वार्ड क्रमांक 3 संजय मैदान क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और उचित दिशा निर्देश दिया। ज्ञात हो कि नगर निगम रायगढ़ द्वारा शहर के 48 वार्डों को साफ-सफाई और कचरा मुक्त बनाने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग नंबर वन लाने महा सफाई अभियान का दूसरा चरण चलाया जा रहा है जिसमें 1 वार्ड को 2 दिन सफाई गैंग एवं सर्व संसाधन के साथ कार्य कराया जा रहा है ।वार्ड के पार्षद ईशा कृपा तिर्की ने वार्ड की मुख्य कचरा डंप क्षेत्र एवं समस्याओं को दिखाया जिसमें चार स्थान कचरा डंप के मिले उसमें एक पुराना रामसागर तालाब भी शामिल था जो बदहाल स्थिति में था कचरा के साथ अतिक्रमण भी क्या हुआ मिला जिसे कलेक्टर भीम सिंह ने आर आई पटवारी को जांच कर उस स्थल को नीलाम करने निर्देशित किया वहीं निर्धन परिवारों के द्वारा अतिक्रमण स्थल को पट्टा प्रदान करने अधिकारियों को निर्देशित किया वार्ड में अलग-अलग घरों में रिक्शा गाड़ी आने की जानकारी भी ली गई जिसमें कई घरों पर रिक्शा की पहुंच नहीं होने के कारण सुपरवाइजर को जल्द उन घरों तक रिक्शा पहुंचाने कहा गया। वहीं वार्ड के पंचराम को घर बनाने लोन दिलाने निर्देशित किया गया कलेक्टर के द्वारा अभिषेक गुप्ता को भी निर्देशित किया गया कि अधिकारी अपने विभाग के समस्त जानकारी के साथ अभियान में उपस्थित हो। कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि आज के निरीक्षण में कई जगह सकरी गली देखा गया जिसको नाप जोख कर सीधा कराने आर आई पटवारी को निर्देशित किया गया है, पुराना तालाब की सफाई और अतिक्रमण हटाने को भी कहा गया है वही हर घर तक रिक्शा की पहुंच होनी चाहिए इसके लिए निगम के सुपरवाइजर को लाइन अप करने कहा गया कचरा पॉइंट भी देखा गया है जहां निगम का बोर्ड लगाया गया है अब कचरा नहीं फेंका जा रहा है जिन स्थानों पर कचरा देखा गया उसे 2 दिन में हटाने का निर्देश भी दिया गया है।महापौर जानकी काटजू ने बताया कि आज कलेक्टर सर एमआईसी सदस्य वार्ड पार्षद एवं निगम की टीम के साथ वार्ड क्रमांक 3 में निरीक्षण किए जहां कचरा डंपिंग यार्ड को चिन्हांकित किया गया है पूर्व में जहां कचरा फेंका जा रहा था वहां निगम का बोर्ड लगा दिया गया है अतिक्रमण भी हटाने निर्देश दिया गया है रामसागर तालाब में अतिक्रमण किए हुए गरीब वर्ग को पट्टा देने का प्रक्रिया आरंभ करने भी कहा गया पंचराम कवर को लोन देने कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है।
नगर निगम प्रभारी आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि डंपिंग यार्ड से कचरा हटाया गया सभी गली में जाकर यह जानकारी ले रहे हैं कि उन तक रिक्शा गाड़ी कचरा लेने पहुंच रही है या नहीं ।वैसे काम अच्छा हो रहा है कुछ सुधार करने की भी आवश्यकता है जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है भूमि स्वामी हक पट्टा देने के लिए 2% की राशि देकर शासन के नियमानुसार पट्टा प्राप्त किया जा सकता है। आज के निरीक्षण में एम आई सी सदस्य कमल पटेल,संजय देवांगन,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव, निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत आर आई पटवारी उपस्थित रहे।