अक्कू रिजवी/ कांकेर। केन्द्र सरकार के द्धारा किसान विरोधी कानून देश में लागू करने पर पूरे देश में उक्त कानूून के विरोध में किसानों में भारी नाराजगी एवं आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते देश भर के विभिन्न प्रांतों में तथा राजधानी दिल्ली में किसान संगठनों के माध्यम से आन्दोलनरत हैं तथा उनके द्वारा 08 दिसम्बर मंगलवार को भारत बंद का आहवान किया गया है जिसका कंाग्रेस पार्टी समर्थन करती है। जिला कंाग्रेस प्रवक्ता सुनील गोस्वामी ने जानकारी देते बताया कि कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों और उनके अधिकारों को संरक्षण प्रदान करने प्रतिबद्ध है। केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किये गये कानून किसानों के अधिकारों पर विपरीत प्रभाव डालेगा, जिसके संबंध में किसान उक्त तीनो कानून का देश भर में विरोध कर रहे हैं। यह कानून देश के किसानों के लिए काला कानून साबित होगा जिसे निरस्त करने के संबंध में देश व्यापी आन्दोलन चला कर किसान इस काले कानून को समाप्त करने की मंाग कर रहे हैं किन्तु केन्द्र के भाजपा सरकार उक्त कानून को लागू कर किसानों को आहत करने का प्रयास कर रही है जिसका कंाग्रेस पार्टी शुरू से ही विरोध करते आ रही है तथा इस संबंध में किसानों के आहवान पर 08 दिसम्बर को देश व्यापी बंद के आहवान का अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी समर्थन करते हुये निर्देषित किया है कि किसान-मजदूर हित में 08 दिसम्बर के भारत बंद के आव्हान को सफल बनायें जिसके लिए उन्होने संगठन से जुडे़ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सेे अपील करते हुए उक्त बंद के आव्हान में सहभागिता निभाते हुए किसानो के आंदोलन को सफल बनावे । श्री सुनील गोस्वामी ने सभी व्यापारिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि मंगलवार को एक दिन के लिए अपने ब्यासायिक प्रतिष्ठानो को बंद रखकर किसान हितों में भारत बंद को सफल बनावें।
मोदी सरकार के किसान विरोधी काले कानून का जिला कोर कमेटी ने किया विरोध
केन्द्र सरकार (मोदी सरकार) द्वारा लाये गये किसान विरोधी काले कानून को निरस्त किये जाने के संबंध में देश भर के किसान दिल्ली में आन्दोलनरत हैं तथा केन्द्र सरकार से उक्त तीनो कानूनों को निरस्त किये जाने के मांग को लेकर किसान संगठनों के द्वारा 08 दिसम्बर 2020 को भारत बंद का आहवान किया गया है जिसका समर्थन कोर कमेटी, जिला किसान मजदूर संघ कंाकेर के द्वारा किया गया है तथा उक्त संघ के माध्यम से जिले के सभी ब्यापारियों तथा मजदूर संघों से अपील की गई है कि किसानों के समर्थन में 08 दिसम्बर दिन मंगलवार को अपना व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख कर आन्दोलन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगें, उक्त जानकारी कोर कमेटी के प्रवक्ता श्री महेन्द्र यादव ने दी है।