पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय से लगे जयंती नगर, शांतिनगर मोहल्ला के निवासी लंबे समय से मुख्य मार्ग के किनारे सब स्टेशन के बाजू में कीचड़ भरे नाली मे पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे। तीन ग्राम पंचायत का सहरद होने के कारण पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नही दिये जाने के कारण यहंा के रहवासी बजबजाती नाली से परेशान थे और नाली में वैकल्पिक आवागमन के लिये पाईप लगाने की मांग कर रहे थे। लोगो की समस्याओ को देखते हुए मैनपुर कला के सक्रिय सरपंच श्रीमती कमला बाई नागेश ने बजबजाती नाली पर ग्रामीणो के मांग अनुरूप पाईप डलवाकर रास्ता सुगम बनाया गया है। सरपंच श्रीमती कमलाबाई नागेश व उपसरपंच प्रदीप शर्मा ने आज खुद मौके पर खड़े होकर जेसेबी के माध्यम से नाली को साफ करवाया और पुलिया के रूप मे पाईप डलवाकर मोहल्लेवासियों को कीचड़ व गंदगी से निजात दिलाया है जिसके लिये मोहल्लेवासियों ने सरपंच और उपसरपंच का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर पंच भोगेन्द्र बारले, भोज साहू, भास्कर नेताम, भोजराम, पुष्पाबाई, सावित्री नेगी, लुकेश्वरी, जितेन्द्र, लखन लाल साहू, कमलेश निषाद, गोलू खान, इम्तियाज मेमन, रूपेश कश्यप, डोमार यादव सहित मोहल्लेवासी शामिल रहे।
- ← नहीं टूटेगा पीपल पेड़ का चबूतरा, विधायक ने की पहल, अब सभी वृक्ष में बनेगा चबूतरा, लगेंगे टाइल्स,पेवर ब्लॉक होगा सौंदर्यीकरण
- कोरोना काल की वजह से रूका विकास कार्य, अब आएगी तेजी- गृहमंत्री ताम्रध्वज →