देश दुनिया वॉच

कोरोना काल की वजह से रूका विकास कार्य, अब आएगी तेजी- गृहमंत्री ताम्रध्वज

Share this
  • रिसाली निगम क्षेत्र में 2 करोड़ 84 लाख 49 हजार से होगा 11 विकास
  •  तीन अलग-अलग स्थानों पर हुआ भूमि पूजन

तापस सन्याल/ रिसाली : रिसाली क्षेत्र पहले उपेक्षित था यह बताने और कहने की आवश्यकता नहीं है। यह स्पष्ट दिखाई देता है। अब ऐसा नही होगा। उक्त बाते गृह, लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही। गृहमंत्री रविवार को रिसाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल हुए और 2 करोड़ 84 लाख 49 हजार का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में मंत्री व दुर्ग ग्रामिण विधायक ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार बने महज 22 माह हुआ है। शुरू के 1 वर्ष योजनाओं पर काम करने में निकल गया। इसके बाद कोरोना की वजह से काम गति नहीं पकड़ा। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते कहा कि वे घोषणा करने में विश्वास नहीं रखते। जनता के बीच उपस्थित होकर उनकी बाते सुनते है और काम करते है। रूआबांधा क्षेत्र में जिस विकास कार्य का भूमि पूजन हो रहा वह घोषणा का हिस्सा नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू ने की। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू के अलावा अरूण सिसोदिया, मुकुंद भाऊ आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद राजेन्द्र रजक ने किया।

एल्डरमेन को दिए निर्देश
कार्यक्रम में रिसाली निगम के एल्डरमेन पे्रमचंद साहू, संगीता सिंह, अनूप डे, फकीर राम ठाकुर, विलास राव बोरकर, तरूण बंजारे, डोमार देशमुख उपस्थित थे। गृहमंत्री ने एल्डरमेन से कहा कि उन्हे ज्ञात है कि वे पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर चुके है। जल्द ही दूसरे चरण का भ्रमण करे। इस दौरान आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में किस तरह कमी है, उन्हे क्या आवश्यकता है इसकी जानकारी लेकर उसे सूचीबद्ध करे। ताकि विकास कार्य अच्छे से हो सके।

मंत्री ने सीसी रोड निर्माण का किया भूमि पूजन
– बोरसी से जैन मंदिर मार्ग – 95.74 लाख
– जैन मंदिर आशीष नगर रिसाली – 19.99 लाख
– गैस एजेन्सी आशीष नगर रिसाली – 19.99 लाख
– प्रगति नगर 19 ए, रिसाली – 19.99 लाख
– प्रगति नगर 19 बी, रिसाली – 17.80 लाख
– प्रगति नगर 19 डी, रिसाली – 11.86 लाख
– गार्डन दयानगर से गैस एजेन्सी रिसाली – 19.99 लाख
– गैस एजेन्सी दयानगर रिसाली – 19.99 लाख
– स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र आंगनबाड़ी, रूआबांधा – 19.87 लाख
– स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र आंगनबाड़ी, रूआबांधा – 19.99 लाख
– स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र आंगनबाड़ी, रूआबांधा – 19.28 लाख

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *