प्रांतीय वॉच

पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मैनपुर इलेवन स्टार ने मारी बाजी

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुरः तहसील मुख्यालय मैनपुर से 8 किमी दूर ग्राम बेहराडीह झरियाबाहरा में आज रविवार को स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित पांच दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस गरियाबंद जिलाध्यक्ष संदीप सरकार, अध्यक्षता कर रहे सरपंच सहदेव सांडे, जनपद सदस्य लीला बाई कमलेश, उपसरपंच पीला बाई, समिति अध्यक्ष हेमंत साहु, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर शाहिद मेमन, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष सामंत शर्मा, युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोसमी क्रिकेट टीम व स्टार इलेवन मैनपुर के बीच खेला गया जहां रोमाचंक मुकाबले में मैनपुर की टीम ने कोसमी की टीम को मात देते हुए चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संदीप सरकार, सरपंच सहदेव साण्डे ने युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं देते हुए सफल आयोजन के लिये बधाई दिये है। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार विजेता टीम इलेवन स्टार मैनपुर को 10 हजार रुपए एवं शील्ड साथ ही द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम कोसमी को 5 हजार रुपए एव शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि संदीप सरकार ने खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौर में अंचल के खिलाड़ियों नें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हूए कडी मेहनत, लगन और खेल भावना के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है जो काफी सराहनीय है निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत उन्हे सही अवसर मिलने का है मैनपुर क्षेत्र में क्रिकेट व अन्य खेल कूद प्रतियोगिता के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है यहां के खिलाड़ी दूर दूर तक अपनी छाप छोड़ रहे है। अतिथियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेट्समेन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट केचर, बेस्ट कीपर सहित खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिला सचिव गुलशन वर्मा, ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, निमेश सिन्हा, पिलेश डोंगरे, मिथलेश माझी, आलोक साहु, प्रशांत साहु, रितेश तांडी, भगत नेताम, गजेेन्द्र, रोहित, प्यारेलाल, हेमंत, राजूलाल, संतोष कुमार, जगदेव, नोकेलाल, फलेन्द्र सिंह, विनोद, रेखालाल, उदेलाल, दरवन राम, गैंदलाल सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामो से ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *