प्रांतीय वॉच

एक बार फिर जुटेंगे किसान, होगा आंदोलन

Share this
मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : पैलीमेटा सोसाइटी के सामने आज 5 नवम्बर शनिवार को एक बार फिर क्षेत्र के किसान इकट्ठे होकर आवाज़ बुलंद करेंगें। बीते सप्ताह भर से इसके लिए बैठक की जा रही हैं। किसानों ने भी इसके लिए गांवों में बैठकें की हैं और गांवों में तिहार की घोषणा की है। ठाकुरटोला में नवीन उपार्जन केंद्र बनाने की मांग को लेकर किसान आक्रोशित हैं। घोषणा के बावजूद उपार्जन केंद्र न खुलने से लगातार हो रही परेशानी का हवाला देते हुए अब शासन के विरोध का मन किसानों ने बनाया है।वनांचल के ग्राम जंगलपुर,  भदेरा,  अचानकपुर, पैलीमेटा,  मोहगांव,  दरबानटोला, डुमरिया,  बेंगरी,  मानपुर में क्षेत्र के सक्रिय नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने खुद बैठके ली है।बैठक में प्रमुख रूप से सोसायटी अध्यक्ष देवलाल पुलत्स़,  रोहित पुलत्स्य,  अमर सिंह मेरावी,  रामाधार जंघेल,  अनुज साहु,  धुरवा राम कलार ,  मुक चंद नायक,  प्यारे पोर्ते  प्रेम लाल साहु,  राधे जंघेल,  देवलाल साहु ,नैनदास मसखरे,  डेरालाल मसखरे,  मोहन सिंह मेरावी,  बल्लु जंघेल,  लुटु राम जंघेल, रामाधार साहु,  लतमार रजक,  मिलन मेरावी,  भुनेश्वर सेन, जयप्रकाश मसखरे, संतन साहु,  आदि भी किसान नेताओ ने ग्रामीणो से संपर्क कर रहे है।
उपार्जन केंद्र खुलने से मिलेंगी सुविधाएं
ठाकुरटोला में नवीन उपार्जन केन्द्र की स्वीकृत मिलने से पुरे क्षेत्र के किसानो को  धान बेचने खाद बीज बीमा करवाने मे सुविधा होगी l धान बेचने के लिए समय और धन की बचत होगी किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा।
तैयारी हुई पूरी
मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरटोला मे जगह चयन कर मैदान मे मुरूम डालकर तैयार किया जा चुका है। जिसमें किसानों ने भी सहयोग किया है।कार्यालय की भी व्यवस्था की जा चुकी है। वर्तमान मे ही अगर पैलीमेटा मे 4दिन धान परिवहन नही किया गया,तो जगह के अभाव मे धान खरीदी बंद करना पड जायगा।
गंडई एस डी एम लवकेश ध्रुव का कहना है कि पूर्व में किसानों द्वारा धरना देने संबंधी सूचना मिला था की ठाकुरटोला में नवीन उपार्जन केंद्र खोला जाए जिसकी सूचना लिखित में जिला  कलेक्टर को भेजा गया था। फिलहाल कोई जानकारी नही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *