नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : नारायणपुर जिले के ग्राम छोटेडोंगर के समीप स्थित अमदई घाटी में शासन द्वारा माइंस प्रारंभ करने के विरोध में ग्रामीण एकत्रित होकर छोटेडोंगर से धौड़ाई तक रैली निकाल रहे ग्रामीणों के प्रति जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलतापूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा आदि की व्यवस्था की गई । यहां जिला प्रशासन का संवदेनशील एवं माानवीय पहलू भी दिखाई दियाा। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर धरना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के अमले की तैनाती की गयी , ताकि किसी को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एम्बुलेंस, जीवनरक्षक दवाईयां आदि की व्यवस्था की गयी। प्रशासन द्वारा सवंदनशीलता और सतर्कता बरतते हुए धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाईयां, उचित परामर्श आदि प्रदान किया गया।