समैया पाग/ बीजापुर : ज्ञातव्य हो कि जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूर स्थित कलेक्टर महादेव कावरे वर्तमान में जसपुर जिले में पदस्थ हैं के गृह गांव बोरजे में एक ही परिवार के चार लोगों की भीषण सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत से गांव व कावरे परिवार तथा शोकाकुल परिवार में मातम छा गया। हादसे के बाद शोकाकुल परिवार का कोई सदस्य नहीं था। बंता दें कि कोंडागांव के लंजोडा गांव में रिश्तेदार के शादी समारोह में जाकर गृह गांव बोरजे वापस लौट रहें रिटायर शिक्षक प्रधानाध्यापक पेंटा कावरे एवं उनकी सहधर्मिणी प्रभा कावरे पुत्र अविनाश कावरे भाई राहुल कावरे सहित पाॅच लोग सवार सेलेरियो कार के सामने चल रही ट्रक को कोंडागांव दहीकोंगा गांव के आसपास पिछे से मारी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मौके पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई । सफर में साथ चल रहे बकावंड ब्लाक के मटेनार निवासी का इस दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने से अस्पताल में उपचार जारी है। यह दुर्घटना कोंडागांव कोतवाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत लंजोडा गांव में हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर परिजन पहुंचते तक सम्मान पूर्वक सुरक्षित रखें, इधर थाना तोयनार टीआई मनीकांत सूचना पाकर दूरभाष पर घटना संदर्भ में कोंडागांव कोतवाली से चर्चा कर विलंब किए बगैर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। लेकिन कार में सवार लोगों को क्या पता था कि पलक झपकते ही सारे खुशियां मातम में बदल जाएगे, इधर घटना की सूचना रिश्तेदारों व पड़ोसियों के पास आए एक फोन कॉल नेे हंस्ता परिवार के खुशीयों को गम में बदल दिया। इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही स्वर्गीय पेंटा कावरे के पुत्र दीप किशोर कावरे भाई विपिन कावरे चाचा नारायण कावरे तथा पड़ोसी प्रेेम प्रकाश चापडी,दिनेश जुमार घटना स्थल के लिए 01 तारीख मंगलवार 2020 घटना के रात को 12 बजे रवाना हो गए। दुसरे दिन 02 तारीख बुुधवार 2020 को सुबह पांच बजे कोंडागांव थाना कोतवाली पहुंचनेे के पश्चात परिजनों केे समक्ष पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनोंं को सुपुर्द शवों को लेकर साढ़े 06 बजे गृह गांव बोरजे परिजन पहुंचे वही शवों को 03 तारीख गुरुवार 2020 को नम आंखों से अंतिम विदाई दी जाएगी। एक परिवार में मौत का मातम छाने के बाद पूरे बोरजे गांव मे सन्नाटा पसरा है।
- ← सेलोरिया कार सवार पिता मां पुत्र सहित एक ही परिवार के चार लोगा की हुई भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
- नहीं रहे मसालों के बादशाह MDH वाले महाशय धर्मपाल, हार्ट अटैक से निधन →