- 1 दिसंबर से जेसीसी करेगी राज्य में धान सत्याग्रह -अमित
- JCCJ ने राज्यपाल से 4 माँगो को पूरा करने सरकार को उचित निर्देश देने का किया आग्रह
1. उठे धान का एक एक दाना।
2. कम न पड़े बारदाना।
3. एकमुश्त ₹2500 समर्थन मूल दिलाना।
4. बिचौलियों को भगाना।
रायपुर/बिलासपुर : छतीसगढ़ दिनांक 30 नवंबर 2020। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने आज छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धान खरीदी के मामले में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके को पत्र लिखते कहा भारत में धान ख़रीदी की बुनियाद छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी ने बड़ी विषम परिस्थितियों में 1 नवम्बर २००१ को रखी थी। उन्होंने 2018 के विधान सभा चुनाव के पहले किसानों को ₹2500 प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल देने के लिए बकाया शपथ पत्र दाखिल किया था जिसका अनुसरण कांग्रेस पार्टी ने अपने जन-घोषणा पत्र में किया था। अमित जोगी ने कहा 2018 में कांग्रेस सरकार ने किसानों को 2500 देकर एक शानदार शुरुआत करी थी किंतु 2019 में उसकी कथनी और करनी का अंतर साफ़ दिखने लगा। 2019 के अनुभव से 6 बातें स्पष्ट हैं:
(१) २०१९ की किसानों को ₹2500 समर्थन मूल की पूरी राशि आज तक नहीं मिली है जबकि केंद्र द्वारा ₹18,500 करोड़ दिया जा चुका है और राज्य सरकार को मात्र ₹6000 करोड़ अपनी ओर से देना शेष था जो कि उसके वार्षिक बजट का 2% हिस्सा भी नहीं है। इतनी राशि तो सरकार हर साल केवल शराब बेच के कमा लेती है। एकमुश्त ₹2500 समर्थन मूल किसानों के खाते में जमा न करके कांग्रेस सरकार की किसान-विरोधी नियत स्पष्ट होती है।
(२) पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से दोगुना धान ख़रीदा जा रहा है जिसके कारण राज्य सरकार का भार आधा हो गया है। इसका सीधा लाभ किसानों को तभी मिलेगा जब धान ख़रीदी की मात्रा में 15 क्विंटल प्रति एकर की सीमा को समाप्त करके सरकार उनके द्वारा उपार्जित एक एक दाना धान की ख़रीदी करे और किसानों के पट्टों में दर्ज रक़बा को लगातार कम करना बंद करे।
(३) धान ख़रीदी 1 नवम्बर से शुरू न करके एक महीने विलम्ब से की जा रही है जिसके कारण कम से कम 25% धान को किसानों को भंडारण के अभाव और आर्थिक मजबूरी में बिचौलियों को आधे से भी कम दामों में बेचना पड़ा है।
(४) धान ख़रीदी में 30 दिनों के इस विलम्ब के दौरान अघन की वर्षा के कारण कटी हुई धान की फसल का जो नुक़सान होता है, उसकी भरपाई करने का सरकार के पास कोई प्रावधान नहीं है।
(५) अधिकांश समितियों में सर्वर डाउन होने के कारण धान ख़रीदी के कम्प्यूटरीकरण का किसानों को फ़ायदा कम और नुक़सान ज़्यादा होता है। प्रतिदिन समितियों में धान ख़रीदी की मात्रा पूर्व से ही निर्धारित होती है जिसके कारण दो महीने में भी किसानों का पूरा धान ख़रीदा जाना सम्भव नहीं है। ऐसे में सरकार को 2020 में सर्वर की क्षमता के साथ-साथ बारदाना के स्टॉक और धान ख़रीदी केंद्रों की संख्या को कम से कम 75% बढ़ाना था किंतु ऐसा नहीं किया गया है। समितियों में भारी अव्यवस्था के कारण किसानों को अपना धान बेचने के लिए औसतन 14-24 घंटे इंतेज़ार करना पड़ता है।
(६) धान कटाई के बाद दो महीने की लम्बी धान ख़रीदी की अवधि के दौरान फसल के सूखने और संक्रमित होने के कारण भारी नुक़सान होता है। इसकी भी भरपाई करने का सरकार के पास कोई प्रावधान नहीं है।
अमित जोगी ने कहा उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में 1 दिसंबर 2020 से प्रदेश का एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पूरे छत्तीसगढ़ में किसान हित में ‘धान सत्याग्रह’ करने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के किसानों की तरफ़ से हम सरकार से चार माँग करते है:
1. उठे धान का एक एक दाना।
2. कम न पड़े बारदाना।
3. एकमुश्त ₹2500 समर्थन मूल दिलाना।
4. बिचौलियों को भगाना।
अमित जोगी ने उक्त 4 मांगो को सरकार से पूरा करने हेतु महामहिम राज्यपाल से उचित निर्देश देने का निवेदन किया है।