प्रांतीय वॉच

भूख हड़ताल में बैठे धनसिंह को तहसीलदार ने जूस पिलाकर हड़ताल को कराया समापन

Share this
सिमगा । शराब भट्टी के सेल्समैन धनसिंग ओगरे को काम से निकाले जाने पर धनसिंह अपने परिवार सहित  पिछले 2 दिनों से  भट्टी के सामने भूख हड़ताल में बैठे थे। सामाजिक कार्यकर्ता खेमराज घिदोडे अपने समर्थकों के साथ ओगरे के भूख हड़ताल का समर्थन किया। घिदोडे ने प्लेसमेंट कंपनी के जिला सुपरवाइजर  तपन को फटकार लगाया तत्काल इनके मांगों को पूरा करो। वरना मै हड़ताल में बैठ गया तो पूरा प्रशासन को दौड़ना पड़ेगा। नायब तहसीलदार को जानकारी मिलते ही तत्काल भूख हड़ताल स्थल में पहुंचे, कंपनी के सुपरवाइजर ने  नायब तहसीलदार की उपस्थिति में लिखित आश्वासन दिया 3 दिन के भीतर 10 महीने के वेतन भुगतान किया जाएगा ।और कल से  धनेश्वर ड्यूटी ज्वाइन करेगा। और किसी भी कर्मचारी सुपरवाइजर धनसिंह को परेशान करेगा तो उसे तत्काल कार्यवाही करेंगे।    नायब तहसीलदार ध्रुव एवं घिदोडे ने धनसिंह को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया।  इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य कुलदीप सलूजा ,पूर्व सरपंच ननकू ओगरे, विधानसभा महासचिव जिनेंद्र भारती ,अर्जुन टोंडे, बसपा नेता राधे घृतलहरे, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *