(नारायणपुर ब्यूरो) नरसिंह मंडावी | जिले के बिजली पंचायत में राम मंडली की ओर से हर साल अनोखा दशहरा मनाया जाता है। किन्तु इस साल कोरोना ने सब कुछ बिगाड़ दिया जिसके चलते सादगी पूर्ण तरीके से दशहरा का पर्व मनाया गया । जिले में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व झाकियों के प्रदर्शनियों के कारण बिंजली विजय दशमी का पर्व आकर्षण का केंद्र बना रहता है । यहां विजयादशमी के दूसरे दिन रावण के पुतले का दहन होता है. यह परंपरा पिछले 60 वर्षों से चली आ रही है. मान्यताओं के मुताबिक नारायणपुर और बिजली गांव के बीच दूरी होने से ग्रामीण रावण दहन नहीं देख पाते थे, इसलिए विजयादशमी के दूसरे दिन यहां रावण दहन किया जाता है। इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है 10000 से 15000 के संख्या में भीड़ होती है। लेकिन कोविंड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण शासन के दिशानिर्देश के आधार पर राम मंडली के सदस्य व गांव के प्रमुखों के द्वारा स्कूल मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
- ← गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन…
- जिला पुलिस द्वारा जुआ,शराब, सट्टा पर कार्रवाई तेज →