तापस सन्याल /भिलाई : वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान करने और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला दुर्ग में श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा मीटिंग लेकर ‘समर्पण’ अभियान प्रारंभ किया गया। लंबे समय से यह मांग रही है कि बुजुर्गों की समस्या जल्द निराकरण ना होने के कारण उन्हें मायूस थाने एवं पुलिस विभाग से वापस आना पड़ता था जिसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने एवं दुर्ग पुलिस के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए निर्देश दिए यह बुजुर्ग की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर की मंशा अनुसार अभियान प्रारंभ कर वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर- 94791-91536, 1800-180-1253,0771-2511253 l
दुर्ग पुलिस समर्पण अभियान के तहत बुजुर्गों की समस्या जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा
