- कोविड -19 संक्रमण से पूरी सावधानी व 100 प्रतिशत संक्रमण मुक्त व्यवस्था
रायपुर : रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा न केवल छत्तीसगढ़ बल्की पूरे मध्यभारत में, एक सुपरमल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में स्थापित है। कोविड-19 के संक्रमण काल में, चिकित्सा जगत के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती, अपने हॉस्पिटल को पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण से मुक्त रखकर, अन्य गंभीर बीमारियों- हृदय, लीवर या किडनी के मरीजों को सर्जरी करना है। इसी चुनौती का सामना कर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल अपने सम्पूर्ण हॉस्पिटल, ऑपरेशन थियेटर व वार्ड्स को 100 प्रतिशत संक्रमण मुक्त रखने के हर संभव प्रयास कर चुका है। हाल ही में इस हॉस्पिटल में डॉ. प्रवाश चौधरी, नेफ्रोलॉजिस्ट व उनकी टीम द्वारा किडनी ट्रांसप्लांटेशन सफलतापूर्वक किया गया। हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे एवं हॉस्पिटल के चीफ आपरेटिंग ऑफिसर संदीप रूपेरिया ने कोविड-19 के विश्वव्यापी संक्रमण के समय इस सफलता के लिए डॉ. प्रवाश चौधरी, नेफ्रोलॉजिस्ट व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। डॉ. संदीप दवे ने बतलाया कि हमारे हॉस्पिटल में मरीजों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होती है इसिलिए यहां सभी आवश्यक सावधानीयों 3 लेवल स्क्रीनिंग, सेनीटाइजर, पीपीई का प्रयोग, हॉस्पिटल को सेनीटाइज करना आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है, और उनकी 24×7 देखभाल रखी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि हृदय, लीवर व किडनी आदि की गंभीर समस्या से पीड़ित मरीजों को डॉक्टर्स से तुरंत सलाह लेकर सही समय पर इलाज कराना जरूरी है।