स्वपनिल तिवारी/ पिथौरा : बंदूक की नोक पर डकैती का प्रायस 3 लोग घुशे थे डकैती करने 1 को परिजनों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले पिथौरा शहर के भीतर मुख्य मार्ग पर निवासरत नंदू महांती के घर पर रात लगभग 8,30 बजे 3 अंजान लोग घुस कर डकैती का प्रयास कर रहे थे जिस पर व्यावसायि नंदू महांती व परिजनों के द्वारा हिम्मत कर विरोध करने पर व घर मे हल्ला मचने पर आरोपी घर से भागे एक अज्ञात आरोपी को लोगों ने धर दबोचा, और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके बाद एस डी ओ पी पुपलेश पात्रे ने पूरी टीम लेकर तत्काल फरार हुवे अन्य आरोपियों को पकड़ने टीम रवाना हो गयी। परिवार ने आरोपियों पर कुर्सी फेंक कर बचाई अपनी जान ,हाथो मे था रिवाल्वर, हल्ला मचाने के बाद भगे आरोपी, एक आरोपी धरा गया, पुलिस द्वारा की गई नाके बंदी, दो अन्य आरोपी को पकड़ने पुलिस के जवान सहित आला अधिकारी सर गर्मी से कर रहे है तलाश, पिथौरा पुलिस का दावा जल्द पकड़े जायेंगे आरोपी, घर के बाहर लुटेरों की बिना नंबर की मोटर साइकिल पिथौरा पुलिस ने की बरामद पिथौरा NH 53 नेशनल हाईवे से सटे होने और महासमुंद जिले के मध्य, स्थित होने के कारण जिले के महत्वपूर्ण नगर पिथौरा है। लगातार बढ़ रही लूट चोरी डकैती पिथौरा थाना क्षेत्र में हो रही है इससे पिथौरा सहित आसपास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है
व्यवसायी के घर डकैती का प्रयास, एक आरोपी को परिजनों ने पकड़ा, अन्य आरोपियों को जल्द पकड़ने का कर रही है पुलिस दावा
