नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : नक्सल प्रभावित जिला मुख्यालय से महज 14 किलो मीटर ग्राम बोरण्ड ग्राम पंचायत मे आज अबूझमाड़ बस्तर सेना की टीम विकास देखने पहुची जहां पाया कि ग्रामीण मूलभूत सुविधा से कोसों दूर हैं। वार्ड में ना रोड है और ना सीसी नाली सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु भवन भी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण ग्रामीणों को दिक्कतें आती है। सांस्कृतिक भवन और मुक्ति धाम निर्माण हेतु ग्रामीणों ने कई वर्षों से मांग कर रहे हैं परंतु आज तक नहीं बना है। ऐसे ही प्रधानमंत्री आवास सहित दर्जनों ऐसे मूलभूत सुविधाएं का कोई अता पता ही नही हैं। ग्रामीणों की माने तो कई समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर भी मांग की गई परन्तु कोई भी समस्या का समाधान आज तक नही हुआ है। ऐसे में बस्तर सेना अध्यक्ष रौशन ठाकुर ने मोर्चा संभाले हुऐ ग्रामीण से कहा की एक ओर शासन प्रशासन विकास के नाम पर हवा मे रोटी सेक रही हैं। कई समस्याओं से रूबरू व अवगत कराने पर बोरण्ड के ग्रामीणों मे नाराजगी दिखी और बताये कि आने वाले दिनों मे समस्याओं को लेकर जनपद पंचायत नारायणपुर का घेराव करते हुए शासन प्रशासन को जवाब मांगने बाध्य होंगे।
बोरण्ड गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर ,ग्रामीण जनपद पंचायत नारायणपुर का घेराव करने हुए बाध्य
