प्रांतीय वॉच

चंडी मंदिर खुलवाने पार्षद की पहल पर प्रशासन की लगी मुहर,  चंडी मंदिर घुचापाली में आज से होगा दर्शन 

रवि सेन /बागबाहरा : वर्तमान में कोरोना  महामारी के चलते  चंडी माता मंदिर बागबाहरा में इस पावन नवरात्र के अवसर पर भी  दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था और मंदिर से 2 किलोमीटर पहले ही बेरिकेड्स लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था।  जिसके चलते दूर दराज व् अन्य राज्यो से आये दर्शनार्थी बिना दर्शन किये मंदिर से 2 किलोमीटर की दुरी के पहले से ही बिना दर्शन किये वापस लौट रहे थे। दर्शनार्थियों को लगातार वापस जाता देखकर बागबाहरा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक-12 के पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर(लोकु)  ने  विगत दिनों स्थानीय प्रशासन  एस डी एम के नाम नायब तहसीलदार आर के वर्मा को ज्ञापन सौप कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए दूर से ही दर्शन करने हेतु ज्ञापन सौपते हुए मांग किया गया। ज्ञापन सौपने के बाद भी जब मंदिर के दरवाजे दर्शनार्थियों के लिए नहीं खुले तब मंदिर में दर्शन लाभ हेतु पार्षद ने ख़ल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक(संसदीय सचिव) श्री द्वरिकाधीश यादव जी से चर्चा करने हेतु कांग्रेस के शहर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर मनोज एस गोयल जी(वरिष्ठ पत्रकार) से संपर्क किया जिस पर चर्चा के दौरान  संसदीय सचिव जी बाहर होने के कारण भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संसदीय सचिव जी से दूरभाष से चर्चा कर स्थानीय प्रशासन व जिलाधीश महोदय से मंदिर में दर्शनार्थियों को दर्शन की अनुमति  दिलाने की बात कही।चर्चा के दौरान संसदीय सचिव ने तत्काल दूरभाष से सम्बधित अधिकारी से बात की तथा मंदिर समिति के  सदस्यों की सहमति से नियमानुसार दर्शन कराने की बात कही । प्रतिनिधि के रूप में भूपेंद्र सिंह ठाकुर,मनोज एस गोयल, राहुल सलूजा  व् वार्ड पार्षद लोकेश्वर चंद्रकर के साथ जाकर  वही संसदीय सचिव के तत्काल प्रयास पर व् मंदिर समिति के अनुमति से मंदिर दर्शन प्रारम्भ हो चूका है साथ ही साथ मंदिर में दर्शन हेतु प्रयासरत रवि सेन, महेश हरपाल,सोनू सलूजा,मनिंदर सिंह(नानू),प्रतिक चन्द्राकर, सोमनाथ तोण्डेकर, सुरेश यादव, दिलीप चक्रधारी, उमेश वर्मा,मोनू चन्द्राकर, सूरज ठाकुर सहित और अन्य साथियो ने हर्ष व्यक्त  किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *