देश दुनिया वॉच

दीपाली पर भूपेश सरकार का अधिकारी/कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा सातवां वेतमान का तीसरे किश्त एरियर की राशि, लंबित महंगाई भत्ता….

Share this

रायपुर : इस दीपावली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली त्यौहार के पहले राज्य शासन द्वारा तोहफा के रूप में कर्मचारियों / अधिकारियों को मध्यप्रदेश सरकार की भॉति सांतवा वेतनमान के तीसरे किश्त एरियर की राशि, लंबित महंगाई भत्ता एवं जुलाई महीने का वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर विभागाध्यक्ष स्तर का छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रजिस्टर्ड एक मात्र संगठन है, जिसमें छ.ग.शासन के समस्त विभागों के समस्त संवर्ग के कर्मचारी संघ का सदस्य है । संगठन केपदाधिकारी का चयन निर्वाचन (चुनाव) मतदान प्रकिया से किया गया है । संघ हमेशा कर्मचारी हित एवं शासन हित में कार्य करते आया है । संघ का हमेशा प्रयास रहता है कि आपसी वार्ता से कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जा सके। ज्ञात है कि मध्यप्रदेश सरकार कर्मचारी हित में अपने प्रदेश के कर्मचारी / अधिकारी को सातवें वेतनमान एरियर की तीसरे किश्त की राशि देने की घोषणा की है 7 छ0ग0 में कोरोना संकमण के दौर में भी कर्मचारी अपनी जान जोखिम मे डालकर शासकीय कार्य का संपादन निष्ठापूर्वक किया है। अत: संगठन आपसे निवेदन करता अन्य प्रदेश की सरकार द्वारा कर्मचारी हित में किये घोषणा अनुसार छत्तीसगढ राज्य के समस्त कर्मचारी /अधिकारी को राज्य शासन द्वारा। ऐप जु के रूप में सांतवा वेतनमान के एरियर की तीसरे किश्तं की राशि, लंबित महंगाई भत्ता, एवं जुलाई महीने का वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश रिलीज कर का आदेश जारी किया है। 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *