जानिसार अख्तर/ लखनपुर : स्वास्थ्य अमला के द्वारा 20 और 21 अक्टूबर को 117 एंटीजन तथा 210 लोगों का आरटी पीसीआर मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया ।स्वास्थ्य अमला से मिली जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर की देर रात 3 लोगों की कोरोना पॉजिटिव तथा 21 अक्टूबर को अम्बिकापुर निवासी व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 4 के 11 वर्षीय ग्राम सिंगीटाना की 1 मितानिन ग्राम जुनाडीह 1व्यक्ति सहित अम्बिकापुर से लखनपुर कोरोना जांच कराने आया व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मितानिन तथा ग्राम जुनाडीह के कोरोना पॉजिटिव मरीज को उपचार के लिए कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर जूनाडीह भेजा गया दो कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा तथा कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।
- ← तबलीगी जमात से जुड़े 20 विदेशी नागरिक बरी, मुंबई की कोर्ट ने कहा- “इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं”
- इस दीवाली गोधन से बनी दीयों से रोशन होंगे घर, गोबर खरीदी केंद्रों में तैयार किए जा रहे है रंग-बिरंगी आकर्षक दीए, दूसरे प्रदेशों से भी मिल रही है डिमांड →