कोलकाता : अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम हैं. बीजेपी इनके लिए काफी पहले से मेहनत कर रही है. पार्टी लंबे वक्त से यहां अपनी राजनीतिक जमीन खोज रही है. लगता है कि इस बार की दुर्गा पूजा चुनावी मैदान में तब्दील होने वाली है. अगले साल चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के अहम दौरे होने वाले हैं. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को कोलकाता में एक पूजा पंडाल को संबोधित करेंगे. पीएम का दुर्गापूजा के दौरान वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करने की योजना है. पीएम मोदी के इस वर्चुअल रैली से पहले 19 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सिलीगुड़ी का दौरा करेंगे. नड्डा उत्तरी बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह का जाने का कार्यक्रम था. बता दें कि पिछले साल अमित शाह ने विवादों के बीच सॉल्ट लेक में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था. हालांकि, अब अगले विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में बीजेपी खुद पीएम मोदी को मैदान में आगे कर रही है. बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही 10 जिलों में 69 दुर्गा पूजा पंडालों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन कर चुकी हैं. अगले दो दिनों तक पंडालों का ऑनलाइन और ऑफलाइन उद्घाटन अभी चलता रहेगा. 22 अक्टूबर को नवरात्रि की षष्टी है. इसके बाद से बंगाल में पांच दिनों का अनुष्ठान शुरू होगा. पीएम जिस पंडाल में लोगों को संबोधित करेंगे, उसमें सामान्य तौर पर मां दुर्गा की विशाल मूर्ति होगी. पीएम लोगों को पूजा के लिए शुभकामनाएं देंगे. इसमें एक पुरोहित से चंडी पाठ कराने की योजना है. बंगाली जीवन में दुर्गा पूजा इतने गहरे तक बसा है कि बीजेपी खुद को उससे दूर नहीं रख सकती है. ऐसे में अब बीजेपी इस दिशा में भी बड़ी लड़ाई शुरू कर रही है और खुद पीएम मोदी इस बार लड़ाई शुरू कर रहे हैं.
- ← गर्लफ्रेंड के खर्चे ज्यादा थे, … तो बैंक में सेंधमारी कर 11.55 लाख रुपए की चोरी, गिरफ्तार
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जताया शक, केरल सोना तस्करी में हो सकता है दाऊद इब्राहिम का हाथ, आतंकी गतिविधियों में होता था पैसे का इस्तेमाल →