प्रांतीय वॉच

खबर का असर : पांडुका वन परिक्षेत्र में वन विभाग की कार्यवाही, तिलई दादर कक्ष 101 से एक ट्रैक्टर जप्त 

किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : पांडुका वन परिक्षेत्र में आखिरकार वन विभाग द्वारा जबरदस्त कार्यवाही की गई है। इस संबंध में समाचार प्रसारित होने के कुछ ही घंटों में विभाग ने वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की है। वन मण्डलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार  12 अकटुबर को गरियाबंद वनमण्डल के अन्तर्गत पाण्डुका परिक्षेत्र के तिलईदादर परिसर के कक्ष क्रमांक 101 में भूषण साहू वल्द जगदीश साहू साकिन पण्डरीपानी डीह द्वारा वनभूमि पर जोताई कर अतिक्रमण का प्रयास करते हुए पाया गया। मौके पर 01 नग ट्रेक्टर (Eicher ) पाया गया जिसे भारतीय वन अधिनियम की धारा 1927 (33) के तहत जप्त कर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12858/03 दिनांक 12.10.2020 जारी किया गया। कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका एवं परिसररक्षी तिलईदादर के अतिरिक्त ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी तरह दिनांक 13 अकटुबर को ग्राम डांगनबाय निवासी टीकम साहू वल्द हीरालाल साहू के मकान की तलाशी कर 02 नग  0.356 घ.मी. बीजा लट्ठा एवं 125 नग 1.328 घ.मी. बीजा चिरान जप्त किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 100000/- आंका गया है। अपराधियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12858/04 दिनांक 13.10.2020 दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका एवं टीम के साथ ग्रामवासी डांगनबाय उपस्थित रहे। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कटाई न हो तथा यदि किसी क्षेत्र में इस प्रकार का प्रयास किया जाता है तो तत्काल विभाग को सूचित करें एवं अपने क्षेत्र के वनों को सुरक्षित रखें जिससे उन्हें वनों पर आधारित लघु वनोपज का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *