जयश्री सिंह पांडुका। उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने छत्तीसगढ़ वॉच के पास इंद्रधनुष की मनभावन फोटो खींच कर भेजा है जो देखने में ऐसा लगता है जैसे स्कूल के पीछे प्रकृति ने इंद्रधनुष की छटा बिखेर दी हो, यहां यह बता देना लाजमी है कि प्रदूषण और अन्य कारणों से सतरंगी इंद्रधनुष आसमान में कम दिखाई देता है। पहले इंद्रधनुष के दर्शन बारिश में अक्सर होते ही रहते थे अभी मौसम का जो बदलाव है वह समझ से परे है, अक्टूबर माह में लगातार बारिश और उमस हमें लगातार चेतावनी दे रहा है कि प्रकृति के साथ चलना सीखे और हम लोग इसे लगातार अनसुना कर रहे हैं।
फोटो समाचार मनभावन इंद्रधनुष ने सबका मन मोह लिया
