प्रांतीय वॉच

कोण्डागांव पुलिस कांग्रेस की वफादार नियम कायदे केवल गैर कांग्रेसियो के लिए- आशुतोष पांडे 

Share this
  • प्रधानमंत्री का पुतला दहन हुआ पुलिस का एक भी सिपाही रोकने नही आया क्या पुलिस कांग्रेस पार्टी की गुलाम है
  • पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव को कांग्रेसी अवार्ड मिलना चाहिये
दिलीप सिंह/ कोण्डागांव : कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जाता है ,जोर सोर से कांग्रेसी कार्यकर्ता सहर में जुलूस निकालते है पर पुलिस को कोई चिंता नही न प्रधानमंत्री के पुतले की न आग की न सुरक्षा की पुलिस प्रसासन केवल गैर कांग्रेसियों को निशाना बनाती है कोण्डागांव में पुलिस की गुलामी का यह मंजर अत्यंत निंदनीय है *पुलिस केवल भूपेश बघेल के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिए है* यू भी शहर में लोकडौन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग सब केवल जनता के लिए है , सारे कायदे कानून केवल आम जनता और गैर कांग्रेसी लोगो के लिए यही यह चरित्र पुलिस का है , आम  जनता से निवेदन है करते है की ऐसी पुलिस प्रसासन पे भरोसा न करे क्योंकि ये जनता की नही कांग्रेस की राजनैतिक गुलामी करने में लगे कोरोना के नाम पर जनता को भयभीत कर नियम कायदों के नाम पे जनता को चालान करना दंडित करना और कांग्रेसियों के तलवे चाटना ही इनका संकल्प है आम आदमी पार्टी इस गुलाम पुलिस प्रसासन की निंदा करता है और जल्द इनके विरुद्ध सड़को पे उतरने का चेलेंज करता है और कोण्डागांव प्रसासन को , कांग्रेसी होने का अवार्ड भी जल्द जनता द्वारा दिया जाएगा
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *