रतनपुर : कोनी क्षेत्र में आज एक बड़ा बवाल होते-होते बचा कोनी क्षेत्र मैं हमेशा शांति भंग करने के प्रयास करने वाले. मदन पांडे गोलू पांडे डब्बू पांडे आदि लोगों के द्वारा आज मारपीट किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनी के गरीब युवा समारू यादव पिता शीतल यादव रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है कोनी के साईं मंदिर के पास एक कबर बिज्जू निकल गया था जिसे वह भगा रहा था उसी समय कोनी निवासी मदन पांडे उसका बेटा गोलू पांडे डब्बू पांडे मंटू पांडे और अन्य 2 लोग आए और उसे गाली बकने लगे कि हमारे घर के पास हल्ला क्यों कर रहे हो जब मना किया उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे और पीटते पीटते उसे कोनी के पार्षद योगिता आनंद श्रीवास के घर तक ले आए हो हल्ला सुनकर पार्षद प्रतिनिधि आनंद श्रीवास जाकर बीच बचाव किया असामाजिक तत्व मदन पांडे एवं उनके पुत्र द्वारा पार्षद प्रतिनिधि कांग्रेस नेता आनंद के साथ भी बदतमीजी बदसलूकी किया गया, मदन पांडे गोलू पांडे डब्बू पांडे आदि के द्वारा मारपीट में समारू यादव. का कान का पर्दा फट गया है एवं बुरी तरीके से जख्मी होने के कारण उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है
- ← कलेक्टर ने जयंती पर राष्ट्रपिता को किया नमन
- संसद में पारित कृषि के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन एवं एक दिवसीय धरना →