नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे सब हैरान रह गए. एक अधेड़ उम्र के शख्स ने 17 साल की किशोरी को प्रेम जाम में फंसा लिया. आरोप है कि अलग-अलग जगह पर उसके साथ रेप किया. शख्स ने खुद को अमन चौधरी बताता था, जबकि उसका असली नाम अब्दुल्ला है. पुलिस ने शख्स को अरेस्ट कर लिया है.
मामला यूपी के मेरठ के कंकड़खेड़ा थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला नाम के शख्स ने खुद को अमन चौधरी बताते हुए एक 17 साल की किशोरी से संपर्क किया और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. वह किशोरी से मिलने लगा और अलग-अलग ले जाकर उससे रेप भी किया. किशोरी का वीडियो भी बना लिया और फिर धमकी देता कि उसकी बात न मानी तो वीडियो वायरल कर देगा. इससे परेशान हुई किशोरी ने शिकायत कर दी और मामला पुलिस तक पहुँच गया.बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला नाम के इस शख्स की पहले ही चार शादियाँ हो चुकी हैं. उसके चार बच्चे भी हैं. पुलिस ने जब अब्दुल्ला को पकड़ा तो उसके बाल भी नकली लगे मिले. वह उम्र कम दिखाने के लिए बालों में बिग लगा लेता था, जबकि वह गंजा था. हिंदू जागरण मंच के नेताओं का आरोप है कि आरोपी अपने भांजे के जरिए किशोरी को बहला-फुसलाकर गाजियाबाद ले गया और उसे किराए के एक कमरे में रखा. इसके बाद मेरठ के गंगानगर में जाकर एक मकान किराए पर लेकर रखा.