- ज़िले में हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों से दिन रात गश्त होगी
कांकेर : उत्तर बस्तर कांकेर के पुलिस अधीक्षक श्री एमआर आहिरे ने एक प्रेस वक्तव्य में सूचित किया है कि सरकार द्वारा कांकेर जिले को 2 नग आधुनिकतम हाईवे पेट्रोलिंग वाहन प्रदान किए गए हैं जिनका उपयोग 15 सितंबर से शुरू भी हो चुका है। ये दोनों वाहन आधुनिकतम हैं और चौबीसों घंटे नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग करते रहने में सक्षम हैं और आवश्यकतानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर न केवल नज़र रखेंगे बल्कि हताहतों को अस्पताल पहुंचाने में भी तत्काल मदद करेंगे। इन वाहनों में फौरन आवश्यकता की दवाइयां तथा उपकरण हमेशा मौजूद रहेंगे। नेशनल हाईवे मे होने वाली किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना की तत्काल खबर इन वाहनों द्वारा पुलिस कार्यालय को दी जाती रहेगी और उन खबरों के आधार पर यदि ज़रूरी हुआ तो मौका ए वारदात पर तत्काल ही जिला मुख्यालय कांकेर से पुलिस दल शीघ्र अति शीघ्र मदद हेतु पहुंच जाएगा। बढ़ती दुर्घटनाएं तथा नक्सल एरिया होने के मद्देनज़र अब भविष्य में इन विशेष वाहनों के आ जाने के कारण वारदातों में उल्लेखनीय कमी अवश्य आएगी।